9 People Died in Separate Road Accidents In Gurugram|गुरुग्राम में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

2022-03-03 6

#Gurugram #CyberCity #RoadAccident #9PeopleDied
Gurugram व Cyber City में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। Thursday को अलग-अलग Road Accident में Nine People Died हो गई। सूचना पर पहुंची Gurugram Police मामले की जांच में जुटी है। DLF Phase -1 इलाके में Speeding car कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं, Bilaspur थाना इलाके में Binola के नजदीक Truck ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Videos similaires